Uttrakhand

इमैक संस्था ने मलिन बस्ती के बच्चों संग मनायी दीवाली

कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इमैक संस्था द्वारा संचालित चंडीघाट की बस्ती में चल रही मस्ती की पाठशाला में दीपावली मिलन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें बस्ती के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इमैक की टीम द्वारा बच्चों को दीपावली का सामान बांटा गया।

इमैक टीम ने बताया कि इमैक समिति की स्थापना संगीत, कला और सांस्कृतिक विरासत के प्रति प्रेम और लगाव के चलते हुई थी। आज कला को सामाजिक विषयों के प्रति जनमानस को जागरूक करने में कर्मठता के साथ प्रयासरत है। समिति कला के प्रति संवेदनशील होने के साथ साथ अपने सामाजिक कर्तव्य का भी बेहद ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का प्रयास कर रही है।

मस्ती की पाठशाला में पढ़ रहे बस्ती के बच्चों को संस्कार सिखाये जाते हैं और उनमें आत्म निर्भरता की सीख दी जाती है। लगातार संस्था महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम करती है और पर्यावरण पर भी लगातार काम करती है।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा, कोषाध्यक्ष विभव भटनागर,उपाध्यक्ष हेमा भंडारी, सचिव मौसमी गोयल, कोर सदस्य सुनीता झा, आशा चौधरी, कविता गोयल, मीनाक्षी राजपूत, प्रतीक्षा जैन, सविता रावत और शिल्पा मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top