
मेडिकल सेवाएं बंद करने की चेतावनी
फरीदाबाद, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में एक निजी अस्पताल के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मोहना रोड स्थित अस्पताल के बाउंसरों द्वारा वकील नीरज लोहिया की पिटाई के मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं आईएमए ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर डॉक्टर को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो जिले के सभी डॉक्टर मेडिकल सेवाएं बंद कर देंगे। मामला तब शुरू हुआ, जब वकील नीरज लोहिया ने अस्पताल के बाउंसरों पर हमले का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इलाज के 2200 रुपए कम देने पर बाउंसरों ने उन पर हमला किया। पुलिस ने बाउंसरों और डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बार एसोसिएशन पहले ही हड़ताल कर चुकी है। अब यह विवाद वकीलों और डॉक्टरों के बीच टकराव में बदल गया है। आईएमए के पूर्व प्रधान डॉ. सुरेश अरोड़ा का आरोप है कि सीआईए 65 ने उनके साथी डॉक्टर को गलत तरीके से हिरासत में लिया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
