Jammu & Kashmir

इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से व नौशरा सीट से रवींद्र रैना पीछे

बांदीपोरा, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व डिप्टी स्पीकर और विधायक नजीर गुरेजी ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज निर्वाचन क्षेत्र से जीत सुनिश्चित कर ली है। नजीर अहमद खान 8322 वोटों के साथ जीत के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार फकीर मोहम्मद खान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्हें 7219 वोट मिले।

श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहीं 37 वर्षीया इल्तिजा मुफ्ती सातवें दौर की मतगणना के अंत में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी नेशनल कॉन्फ्रेंस के बहिर अहमद वीरी से 3,788 वोटों से पीछे चल रही हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं, जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद छंब सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं। पूर्व जे-के कांग्रेस प्रमुख विकार रसूल वानी भी बनिहाल से पीछे चल रहे हैं। पूर्व सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह बशोली सीट पर भाजपा के दर्शन लाल से पीछे चल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह चेनानी सीट पर भाजपा उम्मीदवार और अपने चचेरे भाई बलवंत सिंह मनकोटिया से 8,863 वोटों से पीछे चल रहे हैं। किश्तवाड़ सीट पर भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और एनसी उम्मीदवार सज्जाद किचलू से आगे चल रही हैं। डोडा से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार भाजपा उम्मीदवार से आगे चल रहा है। वहीं डोडा पश्चिम से शक्ति परिहार आगे चल रहे हैं।

जिला कठुआ में 6 विधानसभा सीटों पर 5 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है जबकि बनी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है। अखनूर से (एससी) मोहन लाल, बीजेपी प्रमुख अनंतनाग पीरजादा मोहम्मद सैयद, अनंतनाग पश्चिम से अब्दुल मजीद भट, बहू से भाजपा के विक्रम रंधावा, बांदीपोरा से निजाम उद्दीन भट, बनी से इंडिया गठबंधन से डॉ. रामेश्वर सिंह, बनिहाल से एनसी के सजाद शाहीन, बारामूला से एनसी के जाविद हसन बेग, बसोहली से भाजपा के दर्शन कुमार, बीरवाह से एनसी के शफी अहमद वानी, भद्रवाह से भसाजपा दलीप सिंह, बिलावर से भाजपा के सतीश कुमार शर्मा, बिश्नाह से भाजपा के (एससी) राजीव कुमार, बडगाम से एनसी के उमर अब्दुल्ला, बुद्धल से (एसटी) एनसी के जावेद इकबाल, सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा, चादूरा से एनसी के अली मोहम्मद डार, चारार-ए-शरीफ से एनसी के अब्दुल रहीम राथर, चन्नापोरा से एनसी के मुश्ताक गुरु, चैनानी से भाजपा के बलवंत सिंह मनकोटिया, निर्दलीय सतीश शर्मा, डी.एच. पोरा से एनसी के सकीना मसूद, अग्रणी देवसर से एनसी के पीरजादा फिरोज अहमद, डोडा से मेहराज मलिक, डोडा वेस्ट से भाजपा के शक्ति राज परिहार, डुरू से गुलाम अहमद मीर, ईदगाह से एनसी के मुबारिक गुल, गांदरबल से एनसी उमर अब्दुल्ला, गुलाबगढ़ (एसटी) से एनसी के खुर्शीद अहमद, गुलमर्ग से पीरजादा फारूक अहमद शाह, गुरेज (एसटी) से नजीर अहमद खान, हब्बाकदल से शमीम फिरदौस, हंदवाड़ा से सजाद गनी लोन, हजरतबल से सलमान सागर, हीरानगर से भाजपा के विजय कुमार, इंद्रवाल से प्यारे लाल शर्मा, जम्मू ईस्ट से भाजपा के युद्धवीर सेठी, जम्मू उत्तर से भाजपा के शाम लाल शर्मा, जम्मू पश्चिम से भाजपा के अरविंद गुप्ता, जसरोटा से भाजपा के राजीव जसरोटिया, कालाकोट-सुंदरबनी से भाजपा के रणधीर सिंह आगे चल रहे हैं।

—————————-

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top