Uttrakhand

54 लाख की अवैध शराब और 9 करोड़ की नारकोटिक्स जब्त : राहुल कुमार गोयल 

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल

देहरादून, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की सक्रियता के तहत 54 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब और 9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नारकोटिक्स जब्त की गई है। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने दी।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों, राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के व्यय पर निगरानी रखने के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इन पर्यवेक्षकों के माध्यम से उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के खर्च का पूरा डाटा एकत्रित कर आयोग को भेजा जा रहा है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी के लिए संबंधित अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top