Bihar

सीएसपी में केवाईसी के दौरान फिंगर प्रिंट का कॉपी कर खाता से 4.03 लाख की अवैध निकासी

अररिया फोटो:फारबिसगंज थाना परिसर में पीड़िता

अररिया, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के परवाहा वार्ड संख्या 14 की रहने वाली 18 वर्षीया पूजा कुमारी पिता बेचन मंडल के खाते से बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक ने अलग अलग तारीख को खाता में मौजूद 4.03 लाख रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली।

दरअसल खाताधारी पूजा कुमारी परवाहा सीएसपी संचालक राजेश यादव के पास पांच साल पहले केवाईसी करवाने के लिए गई थी और वहां मौजूद सीएसपी के कर्मचारी 21 वर्षीय राजा मंडल पिता सुरेश मंडल ने उनका फिंगर प्रिंट लिया था।जिसका उन्होंने कॉपी कर अलग अलग तारीख को अवैध रूप से पैसे की निकासी कर ली।पीड़िता खाताधारी पूजा कुमारी को खाता से पैसे की निकासी का पता तब चला जब वह 14 फरवरी शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के जगता शाखा में पासबुक अपडेट के लिए पहुंची।जहां उन्हें पता चला कि उनके खाते में मात्र 87 रूपये ही हैं।बैंक में जब पैसे की निकासी को लेकर जानकारी ली तो पता चला कि सीएसपी परवाहा से अलग अलग तारीख को उनके खाते से पैसे की निकासी की गई।जिसके बाद उन्होंने खाता का स्टेटमेंट लिया तो उसमें भी सीएसपी से पैसे की निकासी होने का पुख्ता सबूत मिला।

पीड़िता पूजा कुमारी ने बताया कि मामले को लेकर वह सीएसपी संचालक राजा मंडल से भी मिली तो उन्होंने पैसे की निकासी की बात से साफ इंकार कर दिया और केस करने पर जान मारने की धमकी दी।उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के जगता शाखा से स्टेटमेंट निकालने पर सीएसपी परवाहा से अलग अलग तारीख को उनका 4 लाख 3 हजार रूपये की निकासी की गई है।उन्होंने बताया कि वह चार वर्षों से पूर्णिया में रहकर पढ़ाई कर रही है,जिस कारण उन्हें खाते से पैसे निकासी की जानकारी देरी से हुई।पीड़िता फारबिसगंज थाना पहुंचकर मामले की मौखिक जानकारी थानाध्यक्ष को दी।जिस पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने लिखित शिकायत देने को कहा।

मामले पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लिखित आवेदन मिलने के बाद जांच कर मामले में समुचित कार्रवाई करने की बात कही।शनिवार देर शाम तक पीड़िता के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top