नाहन, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने अवैध हथियार बरामदगी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई धौलाकुआं में एक किराये के कमरे में छापेमारी के दौरान की गई जहां से पुलिस ने 20 जिंदा कारतूस और एक पिस्टल बरामद की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और मामले में आगामी जांच जारी है।
माजरा पुलिस थाना टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मीर कासिम नामक व्यक्ति, निवासी मेलियों, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब, अपने किराये के कमरे में अवैध हथियार रखता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मीर कासिम के कमरे पर छापा मारकर तलाशी ली जिससे 20 जिंदा कारतूस और एक पिस्टल (मैगजीन सहित) बरामद की गई। मीर कासिम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
इस मामले की आगे की जांच में पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनमें कामिल अन्सारी (माजरा), अमजद उर्फ भूरा (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश), विश्वास (बिलासपुर, हरियाणा) और ओवेश अन्सारी (धौलाकुआं) शामिल हैं।
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर