CRIME

मुरैना: हथियार तस्करों के कब्जे से अवैध हथियार किए बरामद

हथियार तस्करों के बारे में बताते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

मुरैना, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । अवैध हथियारों की खेफ लेकर जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने शनिवार को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 अवैध 32 बोर की पिस्तौल, एक 315 बोर का कट्टा,एक 315 बोर की अधिया और एक 12 बोर की बंदूक जप्त की है ।

जानकारी के अनुसार बता दें कि नूराबाद थाना प्रभारी ओपी रावत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के सुमावली की तरफ से अवैध हथियार की खेफ लेकर काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति जा रहे हैं। इसके बाद थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ दोरावली रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाकर सामने से आती हुई एक मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की तो आरोपी मोटरसाइकिल को भगा कर ले जाने लगे, तभी घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकिल पर बैठे हुए व्यक्ति के हाथ में एक थैला व पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में एक प्लास्टिक की बोरी मिली थी, जिसे खुलवाकर जब देखा गया तो थैले में पांच पिस्तौल 32 बोर की, एक 315 बोर का कट्टा और प्लास्टिक की बोरी में एक अधिया 315 बोर की और एक 12 बोर की बंदूक मौके से मिली है। बताया जाता है कि आरोपी खरगोन से 15 से 20 हजार रुपये में खरीदकर अवैध पिस्तौल को लाकर मुरैना जिले में 40 से 45000 हजार रुपए में बेचने का कारोबार करते थे। पकड़े गए आरोपी रोनी भदोरिया, प्रिंस शर्मा और ऋषिकेश गुर्जर हैं। पुलिस ने अवैध हथियार और मोटरसाइकिल की कीमत करीब 2,35000 बताई है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा तोमर

Most Popular

To Top