Haryana

सोनीपत के गांव नाहरी में मिला पटाखों का अवैध गोदाम,एक काबू

11 Snp-4     सोनीपत: गोदाम से मिले पटाखे

सोनीपत, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गोदाम पर छापा

मारकर अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पटाखे दशहरा व दिवाली के त्योहार के लिए लाए गए थे।

पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा

रही है। कुंडली थाना की बारोटा पुलिस चौकी के एएसआई राकेश के अनुसार

वह अपनी टीम के साथ नहर पुल नाहरी पर मौजूद था।

इसी बीच सूचना मिली कि गांव नाहरी में

स्टेट बैक ऑफ इंडिया बैंक को पास यादराम मार्किट में एक व्यक्ति ने पटाखों का गोदाम

बनाया हुआ है। सूचना मिलनें पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची एक व्यक्ति जो

पुलिस टीम को देखकर भागने की काशिश करने लगा तो पुलिस ने शक आधार पर रोका। पूछने पर

युवक ने अपना नाम सुरेंद्र निवासी नरेला दिल्ली बताया।

पुलिस ने इसके बाद उसके गोदाम

को चैक किया तो वहां से पटाखे बरामद हुए। यहां पर पुलिस ने 331 डिब्बे स्काई शॉट, फुलझड़ी

15 पेटी, माचिस बम 20 पेटी, अनार 11 पेटी, चक्करी 4 पेटी, लड़ी बम 1 पेटी व 12 पीस,

राकेट बम 40 गोदाम से अन्य कई प्रकार के पटाखे भी बरामद हुए हैं। व्यक्ति

के पास पटाखे बेचने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। पटाखों के भंडारण का परमिट था। पुलिस

ने मामले में जांच करते हुए केस दर्ज किया और आरोपी नरेला के सुरेंद्र काे गिरफ्तार

कर लिया। पुलिस के अनुसार सुरेंद्र ने बिना लाइसेंस-परमिट के पटाखों का अवैध रूप से

भंडारण करना गलत है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top