Jharkhand

डीसी-एसपी काे निरीक्षण में मिली काेयला तस्कराें की अवैध सुरंगें

निरीक्षण करते अधिकारी
डीसी एसपी ने किया निरीक्षण

रामगढ़, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ में अवैध कोयला तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए डीसी चंदन कुमार काफ़ी गंभीर है। उन्होंने तस्करी और खनन रोकने के लिए शुक्रवार को एसपी अजय कुमार और पूरी प्रशासनिक अमले के साथ विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

डीसी चंदन कुमार सबसे पहले वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के कोतरे जंगल पहुंचे और अवैध खनन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां अवैध खनन का नज़ारा देखकर हैरान रहे गए। अवैध खनन स्थल पर बड़ी-बड़ी सुरंगें मिलींं। इन्हीं सुरंगाें से तस्कर अवैध उत्खनन कर कोयला निकलवाते हैं और ट्रकों के जरिए मंडी भेज देते हैं। वर्षों से हो रहे अवैध खनन के कारण पूरे क्षेत्र में जानलेवा सुरंग बन गई जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

अवैध खनन स्थल और जानलेवा सुरंग देखकर डीसी ने मौजूद अधिकारियों को तत्काल सुरंगों को बंद कर काेयला तस्करों को चिह्नित कर क करने का निर्देश दिए।इस दाैरान कई सुरंगों को बुलडोजर के माध्यम से बंद कर दिया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि वैसे स्थानों का चिह्नित करें जहां अवैध खनन और कारोबार होने की संभावना हो। ऐसे इलाके पर नज़र रखकर लगातार कार्रवाई करें। कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हुई तो संबंधित अधिकारी पर एक्शन लिया जाएगा।

डीसी के निरीक्षण में डीएफओ नितेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक, वेस्ट बोकारो आउट पाेस्ट(ओपी) प्रभारी दीपक कुमार, कुजू ओपी प्रभारी मो0 नौशाद सहित कई थाना व ओपी प्रभारी के अलावे अंचल अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top