Jharkhand

अवैध बालू लदा दो हाइवा ट्रक जब्त

पकड़ा गया हाइवा

लोहरदगा, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

अवैध बालू उठाव और परिवहन मामले में गुप्त सूचना पर पुलिस ने कारवाई करते हुए अवैध बालू लदा दो हाइवा ट्रक को जब्त किया है। जब्त हाइवा ट्रक और मालिक एवं चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत कारवाई किया जायेगा। सेन्हा अंचल क्षेत्र के रास्ते अवैध बालू परिवहन की गुप्त सूचना सेन्हा पुलिस को मिलते ही मध्य रात्रि में छापेमारी अभियान चला कर थाना क्षेत्र से एक हाइवा ट्रक तथा कोराम्बे से एक हाइवा ट्रक जे एच 09 ए एन 0195 तथा जे एच 02 ए डब्लू 7555 को जब्त कर सेन्हा थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। वही जब्त हाइवा ट्रक के बारे में अंचलाधिकारी द्वारा खनन विभाग को अग्रतर कारवाई के लिए अवगत कराया गया। जिसे जब्त हाइवा ट्रक के मालिक और चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत कारवाई किया जायेगा। जबकि हाइवा ट्रक के मालिक ने बताया कि गुमला जिले के लरंगो से बालू उठाव कर ले जाया जा रहा था। इसका चालान होने के बावजूद जांच करवाने की बात बोल बालू लदा हाइवा ट्रक को पकड़ कर थाना में रखा गया है। इस संदर्भ मे थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने जानकारी देते हुए कहा कि अवैध बालू उठाव एवं परिवहन की सूचना पर निरंतर कारवाई किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा अवैध बालू लदा हाइवा ट्रक के परिवहन की गुप्त सूचना मिला था। इस पर पुलिस छापेमारी करते दोनों ट्रक के चालक एवं मालिक के बिरुद्ध जांचोपरांत खनन अधिनियम के तहत कारवाई किया गया। सेन्हा अंचल क्षेत्र से अवैध बालू का उठाव कोयल नदी से होने तथा परिवहन करने के मामले पर लगतार खनन पदाधिकारी के निर्देश पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस द्वारा कारवाई जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top