Gujarat

देवभूमि द्वारका के ओखा पोर्ट में बना अवैध धार्मिक स्थल हटाया गया

बेट द्वारका के ओखा पाेर्ट के समीप अवैध रूप से बने धार्मिक स्थल काे हटाती जेसीबी मशीन।
बेट द्वारका के ओखा में डिमाेलिशन

द्वारका, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । देवभूमि द्वारका जिले के बेट द्वारका और ओखा में अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। अधिकारिक

जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में अभी तक 36,400 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। दूसरी ओर आज सुबह ओखा पोर्ट में अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक स्थल को हटा दिया गया है।

बेट द्वारका के बालापर क्षेत्र में कुल 450 लोगों को नोटिस दिया गया था। इसमें अभी तक 111 निर्माण तोड़कर 24400 वर्ग मीटर सरकारी जमीन खाली करा ली गई है। वहीं रेवेन्यू सर्वे नंबर 108 पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। जिसकी कीमत 13.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

द्वारका जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान 11 जनवरी को शुरू की गई थी, जो सोमवार को भी जारी है। इस कार्रवाई में द्वारका जिला प्रशासन के प्रांत अधिकारी अमोल आवटे, जिला पुलिस अधीक्षक नितेश पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक समेत 1000 पुलिस और एसआरपी के जवान मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top