
चुराचांदपुर (मणिपुर), 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों और वन विभाग ने जिला मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चुराचांदपुर जिले के कोटजिम गांव के पास चांगपिकोट पहाड़ी क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया। मणिपुर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस कार्रवाई के दौरान लगभग पांच एकड़ में फैली अवैध अफीम की फसल नष्ट की गई और सबूत के तौर पर 10 अफीम की फलियां जब्त की गईं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
