CRIME

अवैध रूप से संचालित अलशिफा हेल्थ क्लीनिक व एचसीएल पैथोलॉजी लैब सील

अवैध रूप से चल रही ठाकुरद्वारा स्वास्तिक पैथोलॉजी लैब सील

– कुंदरकी में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रहा है

मुरादाबाद, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र में ग्यारह दिन पहले जेएस क्लीनिक एवं जच्चा-बच्चा केंद्र में डिलीवरी के दौरान हुई जच्चा-बच्चा की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने जहां मंगलवार को अवैध रूप से संचालित जेएस क्लीनिक एवं जच्चा-बच्चा केंद्र और रॉयल चाइल्ड क्लीनिक को सील किया था। वहीं बुधवार को कुंदरकी में अवैध रूप से संचालित अलशिफा हेल्थ क्लीनिक व एचसीएल पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया।

कुंदरकी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सौरभ बरतरिया ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ला नूरूल्ला में सैफियों वाली पुलिया के पास संचालित अलशिफा हेल्थ क्लीनिक का निरीक्षण किया। संचालक क्लीनिक संचालन से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बराबर में ही एचसीएल पैथोलॉजी लैब भी अपंजीकृत पाई गई। दोनों को सील कर दिया है।

डॉ. सौरभ बरतरिया ने आगे कहा कि मोहल्ला नूरूल्ला में ही आज बंद मिले 10 क्लीनिकों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। देर शाम तक स्वास्थ्य टीम की कार्रवाई जारी रही। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अगर नोटिस के बाद भी क्लीनिक संचालक वैध दस्तावेज नहीं दिखाते हैं तो उनके क्लीनिक अवैध घोषित कर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top