Haryana

सोनीपत में अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली जब्त

सोनीपत: रात के अंधेरे में अवैध खनिज लेकर         जाने वाले ट्रैक्टर ट्राली

सोनीपत, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाने के

बाद भी अवैध खनन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा अवैध खनन के

विरूद्ध दिन-रात कार्रवाई की जा रही है। रात के अंधेरे में रेत का अवैध रूप से खनन

करने वाले ट्रैक्टर-ट्राॅली को जब्त किया गया है।

उपायुक्त डाॅ. मनोज कुमार ने रविवार को बताया कि जिला में होने वाले

किसी भी प्रकार के अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्राॅली

को पुलिस थाना मुरथल में सीज करके खड़ा किया गया है। पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्राॅली मालिक,

चालक के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यमुना नदी से सटे गांव मेहन्दीपुर,

गढ़ मीरकपुर व झुण्डपुर आदि गांव के कुछ शरारती व्यक्तियों द्वारा रात के अंधेरे में

मौका पाकर यमुना नदी से रेत चोरी की प्राप्त शिकायतों को लेकर खनन विभाग के अधिकारियों

व कर्मचारियों द्वारा यमुना नदी के घाटों का निरंतर मुआयना किया जा रहा है। यमुना नदी

से रेत चोरी करने वाले व्यक्तियों पर प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है तथा

अवैध खनन से जुड़े ट्रक्टर ट्राॅली व अन्य वाहनों को समय-समय पर पकड़ कर जुर्माना लगाया

जा रहा है तथा मुकदमें भी दर्ज किए जा रहे है।

उपायुक्त डाॅ. मनोज कुमार ने आम जन का आह्वान किया कि जिला

में होने वाले अवैध खनन की सूचना तुरंत जिला खनन विभाग कार्यालय एवं खंड स्तर पर सहायक

खनन अभियंता कार्यालय में दें। जिससे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों को पकड़ा जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top