किशनगंज,20दिसंबर (Udaipur Kiran) । ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों का परिचालन एक बड़ी समस्या बन गई है। पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पवना में बूढ़ी कनकई नदी से अवैध खननकर्ता बालू का अवैध खनन कर सरकारी राजस्व को लाखों रुपए की क्षति पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा, ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट और पौआखाली डे मार्केट रूट से होकर ओवरलोड खनिज लदे वाहनों का परिचालन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक स्थानीय ग्रामीण ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि रात 8 बजे के बाद एनएच-327ई पर ओवरलोड खनिज लदे वाहनों का तांडव देखा जा सकता है। इलाके में बढ़ते भट्टों की संख्या के कारण कोयले की खपत भी ईंट निर्माण को लेकर बढ़ रही है, जिसके कारण कोयले की आपूर्ति को लेकर भी अवैध तरीके से फर्जी कागज के आधार पर कोयले लदे ओवरलोड वाहनों का परिचालन जारी है। सूत्रों की माने तो स्टिकर और काबा कोड के सहारे ओवरलोड और अवैध कोयले का परिचालन करवाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह