Bihar

45 करोड़ का अवैध लॉटरी टिकट जब्त

जब्त लॉटरी टिकट

डेहरी आन सोन, 16 जनवरी (हिस ) रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद स्थित गजानन सिद्धि विनायक राइस मिल में चल रहे लॉटरी छापेखाने का उद्भेदन किया गया है। जब्त किए गए लॉटरी टिकट की कीमत 45 करोड़ रुपए बताई जा रही है । माैके से कई ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस मशीन ,1142 कार्टन लॉटरी टिकट जब्त किया गया है।यहां से लॉटरी टिकट की आपूर्ति राज्य के अलावा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में किया जा रहा था।पिछले दो दिनों से एसटीएफ और जिला पुलिस की यहा छापेमारी चल रही थी। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी डॉ सत्य प्रकाश ने यह जानकारी गुरुवार शाम खुरमाबाद स्थित राइस मिल में पत्रकारों को दी।

डीआईजी के अनुसार वर्ष 2023 से अवैध लॉटरी प्रिंटिंग कर बिहार समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में बिक्री हेतु भेजा जाता था। इस मामले में पटना से आई एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को यहां छापेमारी शुरू की थी। डेहरी और चावल मिल में की गई छापेमारी में पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य सरगना पवन झुनझुनवाला फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार लोगों में काराकाट निवासी मनीष कुमार, सूर्यपुरा निवासी रविंद्र कुमार ,डेहरी 12 पत्थर निवासी रिशु गुप्ता ,सुभाष कुमार ,सागर कुमार शामिल है।

उन्होंने बताया कि इस धंधे का मुख्य सरगना डेहरी के 12 पत्थर में पवन झुनझुनवाला है, जो पूर्व में भी कई कांडों में जेल जा चुका है। अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार डेहरी नगर थाना में पांच मामले दर्ज है। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी अपराधी की इतिहास का पता किया जा रहा है।

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद की सूचना आर्थिक अपराध इकाई , प्रवर्तन निदेशालय व आयकर विभाग को भी भेजी गई है।

उन्होंने बताया कि लॉटरी के छाप खाने में 103 मजदूर लगाए गए थे। राइस मिल परिसर की एफएल टीम द्वारा वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई है। बरामद सामग्रियों में अवैध लॉटरी टिकट सील पैक सील पैक 420 कार्टन ,सादा कागज ए 3 साइज 830 कार्टन ,एक तरफ प्रिंट किया लॉटरी टिकट 419 कार्टन ,मोबाइल 22 अदद, कलर ऑफसेट मशीन छह अदद,कलर प्रिंटर मशीन बड़ा साइज 23 पीस ,कंप्यूटर मॉनिटर 20 अदद, यूपीएस 24 अदद,सीपीयू 18 अदद ,कीबोर्ड 35 अदद,फोटो कॉपिर मशीन एक अदद,लैपटॉप तीन अदद , डीबीआर एक अदद शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top