Haryana

सोनीपत में न्यायालय के निर्देश पर अवैध शराब नष्ट की गई

25 Snp-3     सोनीपत: मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को         नष्ट करते हुए अधिकारी।

सोनीपत, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । सहायक पुलिस आयुक्त क्राईम राजपाल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट

की देखरेख में न्यायालय के निर्देश पर विभिन्न मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट

किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त राजपाल ने बताया कि अवैध

शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई में बरामद की गई शराब को मालखाने में जमा कराया गया था।

न्यायालय से मुकदमों का निस्तारण होने के बाद शराब को नष्ट करने के निर्देश दिए गए।

न्यायालय ने पुलिस द्वारा 11 मुकदमे निस्तारित किए, जिनमें जब्त की गई 358 बोतल अंग्रेजी

शराब, 169 बोतल देसी शराब और 31 बोतल बियर को 24 जुलाई 2024 को थाना सैक्टर-27 सोनीपत

में नष्ट किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार सोनीपत राहुल बुरा, एक्साइज निरीक्षक जय

भगवान और थाना प्रबंधक निरीक्षक जयभगवान भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) परवाना / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top