झाबुआ, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के पेटलावद अनुविभागीय मुख्यालय में आबकारी विभाग द्वारा रायपुरिया पेटलावद मार्ग पर अवैध रूप से शराब परिवहन कर भाग रहे वाहन को बरामद किया गया है, तथा आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विभागीय जानकारी अनुसार बरामद शराब सहित वाहन का मूल्य करीब साढ़े चार लाख है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध बीती रात्रि में रोड़ गश्त के दौरान विश्वसनीय रूप से शराब के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी उपनिरीक्षक द्वय, पेटलावद रमेश सिसोदिया एवं योगेश दामा आबकारी टीम के साथ निर्दिष्ट स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी की गई, और वाहनों की जांच के दौरान मारूति सुजुकी स्विफ्ट वाहन क्रमांक जी जे 20 एन 1259 को रायपुरिया-पेटलावद मार्ग पर रोक कर तलाशी लेने पर 14 पेटी माउन्ट बियर कैन (168 बल्क लीटर) भरी मिली जिसे विधिवत जप्त कर आबकारी विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया, और आरोपी राहुल पुत्र कालू निनामा के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34 (1) (क), 34 (2), 36 एवं 46 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया है। और मामले में जांच शुरू कर दी गई है। उक्त जप्त मदिरा का वाहन सहित अनुमानित मूल्य रुपये 4 लाख 43680/- है। मामले में आगे जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा