Uttrakhand

अवैध पटाखा गोदाम सीज, न स्टॉक रजिस्टर न लाइसेंस, संचालक पर मुकदमा दर्ज

गाेदाम में रखे अवैध पटाखे।

देहरादून, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रकाश पर्व दीपावली से पूर्व बड़ी कार्रवाई हुई है। दून में बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने अवैध पटाखा गोदाम सीज किया है। साथ ही गोदाम संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया है। एक कंम्प्लेक्स पर अवैध रूप से पटाखा गोदाम संचालित किया जा रहा था। स्टॉक रजिस्टर व लाइसेंस न दिखा पाने पर सीज कर दिया गया।

दरअसल, जिलाधिकारी सविन बंसल को शहर के कुछ स्थानों पर अवैध रूप से पटाखे का स्टोरेज एवं विक्रय करने की शिकायत मिल रही थी। ऐसे में जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए नगर मजिस्ट्रेट को टीम के साथ गश्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी का निर्देश है कि त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनमानस की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। ऐसे में अधिकारी नियमित गश्त पर रहेंगे।

नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बुधवार को आईएसबीटी के समीप एमडीडीए के सामने आनंद फायर वर्कर्स के गोदाम पर छापेमारी की और अवैध रूप से संचालन एवं अनियमितता पर कार्रवाई करते हुए गोदाम को सीज कर दिया। साथ ही गोदाम संचालक पवन आनंद, आनंद वर्कर्स क्लेमेंटाउन देहरादून उत्तराखंड के विरूद्ध थाना क्लेमेंटाउन में लाइसेंस व अभिलेख प्रस्तुत न करने पर नगर मजिस्ट्रेट ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

जबकि अन्य गोदाम के निरीक्षण के दौरान गोदाम मानक के अनुरूप संचालित होना पाया गया। नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने गोदाम संचालक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। लापरवाही एवं अनियमिता पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top