CRIME

जांच के दौरान अवैध पटाखा की दुकान सीज

अवैध पटाखा दुकान को सीज करते क्षेत्राधिकारी

फतेहपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर रविवार को थारियांव क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार राय व थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने अग्निशमन टीम के साथ मिलकर पटाखा फैक्ट्रियों की जांच की। इस दौरान एक दुकान सीज कर दी गयी है।

थाना थरियांव अन्तर्गत भागूपुर मजरे औरई में पंकज कुमार शुक्ला पुत्र सोमेश्वर प्रसाद शुक्ला निवासी बहरामपुर थाना थरियांव जनपद फतेहपुर द्वारा चलाये जा रहे पटाखा विक्रेता के दुकान की चेकिंग की गई। पंकज कुमार शुक्ला द्वारा दो दुकानों (15X10) में पटाखों का भंडारण किया गया था। पटाखों के भंडारण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी ने लाइसेन्स की मांग की तो पंकज कुमार शुक्ला ने पटाखों के भंडारण के सम्बन्ध में लाइसेंस की प्रति उपलब्ध कराई। जबकि उपलब्ध कराये गये लाइसेन्स की अवधि दिनांक- 31.03.2024 को ही समाप्त हो चुकी थी।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पंकज कुमार शुक्ला की पटाखा दुकानें अवैध रूप से संचालित पायी गईं। अवैध भंडारण करने के कारण दुकान को सीज कर दिया गया। पंकज कुमार शुक्ला के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र में कुल 12 पटाखे फैक्ट्री मालिकों के पास लाइसेंस बना हुआ। जिसमें से दो ने पटाखे बनाना छोड़ दिया है। अब कुल 10 मालिक द्वारा पटाखे फैक्ट्री में पटाखे तैयार किए जा रहे हैं। कोई भी पटाखा फैक्ट्री मालिक अवैध रूप से बनाते हुए पकडा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top