बाराबंकी, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा प्रान्त से बिहार जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को कार समेत पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
रविवार सुबह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोकमणि त्रिपाठी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो हरियाणा का रहने वाला है। वह बिना नम्बर की कार से अंग्रेजी की शराब को बिहार ले जा रहा है। इसके बाद कोतवाली प्रभारी ने मयफोर्स ग्राम बरहाहार मोड़ के पास से बिना नंबर की जा रही कार को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा।
पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार के अंदर से अवैध अंग्रेजी शराब की 300 बोतल (750 एमएल) बरामद किया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हरियाणा के खरकोदा निवासी योगेन्द्र बताया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपित अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चार पहिया वाहन से हरियाणा प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करता है। पुलिस टीम से बचने के लिए कार की नम्बर प्लेट को चेंज कर दिया जाता है। अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरार उसके साथी विकास उर्फ विक्की की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी