

सोनीपत, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने की सख्त कार्यवाही जारी है।
उच्च न्यायालय के आदेश पर गोहाना उपमंडल के 23 गांवों में 36 स्थानों पर शुक्रवार को
अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
एसडीएम
अंजलि श्रोत्रिय ने बताया कि इस अभियान के तहत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं
और 8 मार्च तक इस कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। कई ग्रामीणों
ने प्रशासन के निर्देश पर स्वेच्छा से अपने अवैध कब्जे हटाने की सहमति दी है। इसके
बावजूद यदि कोई अवैध कब्जा बरकरार रहता है तो प्रशासन सख्ती से उसे हटाएगा। इस अतिक्रमण
हटाने की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है ताकि पूरी पारदर्शिता बनी
रहे। इस प्रक्रिया के लिए नायब तहसीलदार अभिमन्यु, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, गोहाना
बीडीपीओ परमजीत, एसडीओ पंचायती राज अनिल खत्री और एसडीओ जितेंद्र खोखर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट
नियुक्त किया गया है। पुलिस बल भी इस कार्यवाही में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
दूसरी
ओर जिला नगर योजनाकार विभाग की इन्फोर्समेंट टीम ने गोहाना क्षेत्र में अवैध रूप से
विकसित की जा रही एक कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की। इस दौरान 50 डीपीसी, 3 बाउंड्री
वॉल और कई निशानदेही पिलर तोड़े गए। उपायुक्त
डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भविष्य में
और सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि अवैध निर्माण करने वालों के मंसूबे विफल हो सकें। जनता
अवैध निर्माण में अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद न करें।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
