Haryana

कैथल के गांवों में पनप रही अवैध कालोनियां, डीटीपी ने  तोड़ी सड़कें 

गांव सा़पन खेड़ी में अवैध कॉलोनी की सड़कों को गिरते हुए डीटीपी का अमला

कैथल, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अब शहर के अलावा गांव में भी अवैध कालोनियां पर अपने लगी हैं। शुक्रवार को जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कैथल के अधीन सांपन खेड़ी व नरड़ में पनप रही अवैध कालोनी में बने रोड़ नेटवर्क पर तोड़-फोड़ की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान डीटीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण को हटाने के लिए जेसीबी मशीन सहित घटना स्थल पर पहुंचा और अवैध कालोनी में अवैध रुप से बनी रोड नेटवर्क व चार दिवारी हटाई।

जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में कैथल के अधीन सांपन खेड़ी व नरड़ में अवैध कालोनी काटने का मामला आया है, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों और प्रॉपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके निर्माण विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने बारे आदेश दिए गए थे। परंतु भू-स्वामियों द्वारा न तो मौके पर बनाए जा रहे अवैध निर्माण को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया। तदनुसार कार्यालय द्वारा एचडीआर एक्ट 1975 के प्रावधानों के अनुसार जिला प्रशासन के सहयोग से तोड़-फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top