सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ा थाना क्षेत्र स्थित वेवल आईटी पार्क फेज-3 में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश किया है। वहीं, तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान कोलकाता निवासी रणधीर सिंह, झारखंड के निवासी बबलू मोदी और इस्लामपुर के निवासी राणा प्रताप बर्मन के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला कि कॉल सेंटर को प्राइड सॉल्यूशन नाम से टूर एंड ट्रेवल्स का रजिस्ट्रेशन कराकर चलाया जा रहा था। लेकिन असल में यहां से खास कर विदेशों में फोन कर हेल्थ इंश्योरेंस, लोन और अन्य प्रलोभन देकर ठगी की जा रही थी। पुलिस टीम ने कॉल सेंटर से कई कंप्यूटर और टेलीफोन जब्त किए हैं। तीनों आरोपितों को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार