Uttar Pradesh

आईआईटी ने आयोजित की द्वितीय कानपुर ओपन टेनिस चैंपियनशिप

आईआईटी ने आयोजित किया द्वितीय कानपुर ओपन टेनिस चैंपियनशिप

कानपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने पिछले वर्ष जिशान अली टेनिस अकादमी के सहयोग से कानपुर ओपन टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। इसी क्रम में आईआईटी ने द्वितीय कानपुर ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शहर भर से 120 प्रतियोगियों ने सभी श्रेणियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस चैंपियनशिप ने युवा प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया तथा खेल भावना और समुदाय में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने में आईआईटी कानपुर की भूमिका को भी उजागर किया।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने जिशान अली टेनिस अकादमी के साथ मिलकर द्वितीय कानपुर ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस चैंपियनशिप में 10 श्रेणियां शामिल थीं, जिनमें अंडर-6 लड़के/लड़कियां, अंडर-8 लड़के/लड़कियां, अंडर-10 लड़के/लड़कियां, अंडर-12 लड़के/लड़कियां एकल, अंडर-14 लड़के/लड़कियां एकल, अंडर-16 लड़के/लड़कियां एकल, अंडर-16 लड़के/लड़कियां युगल, पुरुष ओपन एकल/युगल और महिला ओपन एकल शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईटी कानपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लानिंग के डीन प्रोफेसर जे. रामकुमार, जीशान अली टेनिस अकादमी के निदेशक सैयद अली और आईआईटी कानपुर में फिजिकल एजुकेशन कोच अमित दोहरे ने किया। कोच ने टेनिस के लाभों पर प्रकाश डाला, प्रतिभागियों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया और युवा एथलीटों की उनके समर्पण की सराहना की।

मीडिया प्रभारी रुचा खेडेकर ने मंगलवार को बताया कि द्वितीय कानपुर ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2024 के समापन समारोह के दौरान एचडीएफसी के क्षेत्रीय प्रमुख गौरव शाह द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। द्वितीय कानपुर ओपन टेनिस चैंपियनशिप में सभी वर्गों में उल्लेखनीय प्रदर्शन देखने को मिला। अपनी खेल प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए सात्विक गुप्ता और अनाया सेन चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे। सात्विक गुप्ता ने अंडर-14 बालक एकल और अंडर-16 बालक एकल वर्ग में जीत हासिल की, जबकि उन्होंने कौस्तव सिंह के साथ मिलकर अंडर-16 बालक युगल वर्ग में भी जीत हासिल की। अनाया सेन ने बालिका वर्ग में अपना दबदबा कायम करते हुए अंडर-14 और अंडर-16 बालिका एकल वर्ग के साथ-साथ प्रज्ञा सक्सेना के साथ अंडर-16 बालिका युगल वर्ग में भी जीत हासिल की। उन्होंने महिला ओपन एकल वर्ग में भी जीत हासिल की, जिससे वह विभिन्न आयु वर्गों में एक बहुमुखी चैंपियन के रुप में स्थापित हो गईं। उनके इस असाधारण प्रदर्शन ने उन्हें चैंपियनशिप के सबसे चमकते सितारों के रुप में चिह्नित किया।

अन्य विजेताओं में अंडर-10 बॉयज/गर्ल्स कैटेगरी में आद्या सिंह, अंडर-12 बॉयज सिंगल्स में रुद्र प्रताप शुक्ला, अंडर-12 गर्ल्स सिंगल्स में अन्विता सिंह, मेन्स ओपन सिंगल्स में रोहन रवि और मेन्स ओपन डबल्स में अनुराग मिश्रा और नावेद आलम की टीम शामिल थी। उपविजेताओं में अहाना सेन, आर्यन श्रीवास्तव, प्रज्ञा सक्सेना, कौस्तव सिंह, अनीस और वंश, भुविका कपूर, विधि, अनिरुद्ध साईराम, शुभम और यश, और राधिका प्रसाद शामिल थे, जिन्होंने पूरे आयोजन में शानदार प्रदर्शन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top