Uttar Pradesh

आईआईटी कानपुर 21 जुलाई को आयोजित करेगा गाथा महोत्सव 2024

आईआईटी कानपुर 21 जुलाई को आयोजित करेगा गाथा महोत्सव 2024

– उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय का रहेगा सहयोग

कानपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) राजभाषा प्रकोष्ठ (हिंदी सेल) और शिवानी सेंटर फॉर द नर्चर एंड री-इंटीग्रेशन ऑफ हिंदी एंड अदर इंडियन लैंग्वेजेज एवं हिंदी साहित्य सभा के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई को गाथा महोत्सव का आयोजन करेगा। इसमें संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार और प्रसिद्ध ऑडियो प्लेटफॉर्म गाथा का सहयोग रहेगा जो आईआईटी कानपुर के आउटरीच ऑडिटोरियम में होगा। यह महोत्सव गाथा के पांच वर्षों की सफल समाप्ति को चिह्नित करता है और विभिन्न रुपों में साहित्य का उत्सव मनाने का उद्देश्य रखता है।

आईआईटी की मीडिया प्रभारी रुचा खेडेकर ने शुक्रवार को बताया कि इस महोत्सव में कुल आठ सत्र होंगे, जिनमें से प्रत्येक सत्र साहित्य और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होगा। उद्घाटन सत्र में आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल और कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता उपस्थित रहेंगे। पहले सत्र में उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर चर्चा होगी, जिसका नेतृत्व डॉ. प्रदीप दीक्षित करेंगे, जिसमें संजय सेफर्ड, एम.के. पांडे और लखनऊ जोन के डीआईजी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी शामिल होंगे।

दूसरे सत्र में हिंदी काव्य विधा ‘नवगीत’ पर विस्तृत चर्चा होगी जिसमें राम सनेही लाल शर्मा, वीरेन्द्र आस्तिक, राजा अवस्थी शामिल होंगे, जिसका संचालन प्रख्यात साहित्यकार एवं आलोचक राकेश शुक्ला करेंगे। तीसरे सत्र में प्रख्यात युवा लेखक भगवंत अनमोल और आकांक्षा पारे के साथ कहकशां फाउंडेशन के संस्थापक आनंद कक्कड़ युवा साहित्य पर चर्चा करेंगे।

छठा सत्र प्रसिद्ध संगीतकार मदन मोहन को समर्पित होगा, जिसमें ऑल इंडिया रेडियो से अर्चना चौहान और सा रे गा मा पा विजेता गोपाल शर्मा अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। सातवें सत्र में अभिनेता अशोक पाठक, जो लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ में बिनोद की भूमिका के लिए जाने जाते हैं, अपनी जीवन यात्रा और संघर्षों पर चर्चा करेंगे।

महोत्सव का अंतिम सत्र कवि सम्मेलन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध कवि डॉ. विष्णु सक्सेना, अजय अंजाम, राहुल शर्मा, योगेश शुक्ला, आलोक बेजान और डॉ. भावना तिवारी अपनी काव्यात्मक अभिव्यक्तियों से श्रोताओं का मन मोह लेंगे। गाथा महोत्सव 2024 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगा तथा रात्रि आठ बजे तक चलेगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top