Uttar Pradesh

आईआईटी कानपुर ने नवीन तकनीकों के जरिये कमिश्नरेट पुलिस को हाईटेक बनाने की शुरू की कवायद

ट्रेनिंग के दौरान ली गयी तस्वीर

कानपुर, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । बदलते समय के साथ-साथ कमिश्नरेट पुलिस को टेक्नालॉजी से जोड़कर और भी ज्यादा हाईटेक बनाने के लिए आईआईटी कानपुर और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ था। जिसके तहत गुरुवार को पुलिस की साइबर सेल की तकनीकी टीम को आईआईटी कानपुर में ऑपरेशनल किया गया है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे साइबर अपराधों की जांच में अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा सकेगा। यह जनकारी गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस द्वारा दी गयी।

इस पहल के तहत, आईआईटी कानपुर के साइबर विशेषज्ञ साइबर सेल की तकनीकी टीम को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उनकी विशेषज्ञता से टीम को उन्नत साइबर फॉरेंसिक तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे जटिल साइबर अपराधों को प्रभावी रूप से हल कर सकेंगी।

नवीनतम तकनीकी विशेषज्ञों के जरिए पुलिस जटिल साइबर फॉरेंसिक मामलों को और भी प्रभावी ढंग से हल कर सकेगी। डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण करने और साइबर अपराधियों को पकडने में सहायता मिलेगी। साइबर अपराधों की जांच प्रक्रिया और अधिक सटीक एवं प्रभावी होगी। विशेषज्ञों की देख-रेख में साइबर टीम कार्य करेगी, जिससे उनकी कार्य दक्षता में वृद्धि होगी और साइबर अपराधों के हल होने की गति तेज होगी। साथ ही स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर विकसित की जाएगी। यह एसओपी कानपुर पुलिस की साइबर सुरक्षा रणनीतियों को मजबूत करने और साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेगी। इससे साइबर टीम को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाएगा और भविष्य में साइबर अपराधों से निपटने के लिए और अधिक कुशल बनाया जा सकेगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top