Uttar Pradesh

आईआईटी कानपुर कार्यशाला के जरिये ग्रामीण महिलाओं को बना रहा स्वालंबी

उधमी महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

कानपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण महिला उद्यमियों को स्वालंबी बनाने के साथ-साथ बेहतर गुणवत्ता वाले होम फर्निशिंग उत्पाद से लेकर नयी योजनाओं के जरिये उद्यमी महिलाओं काे आत्मनिर्भर बनाये जाने के उद्देश्य से आईआईटी में आयोजित कार्यशाला के जरिये जागरूक किया जा रहा है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के रंजीत सिंह रोजी शिक्षा केंद्र के डिजाइन डेवलपमेंट सेंटर ने 24 से 29 दिसंबर तक चलने वाले होम फर्निशिंग उत्पादों पर छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण महिला उद्यमियों को उच्च गुणवत्ता वाले होम फर्निशिंग उत्पाद बनाने के लिए उन्नत डिज़ाइन इनपुट से प्रशिक्षित करके उनका पोषण करना है।

इस कार्यशाला में 39 प्रतिभागियों का एक विविध समूह भाग ले रहा है, जिसमें बिठूर, बैकुंठपुर और मकसूदाबाद की 29 ग्रामीण महिला कारीगरों के साथ-साथ चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 10 छात्र भी शामिल हैं। सिलाई और हस्तशिल्प में पहले से ही कुशल महिला प्रतिभागी इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहती हैं। सत्र की शुरुआत आईआईटी कानपुर के रंजीत सिंह रोज़ी शिक्षा केंद्र की परियोजना कार्यकारी अधिकारी रीता सिंह के प्रेरक संबोधन से हुई। कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने प्रतिभागियों को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना का लाभ उठाने और संगठित क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top