Uttar Pradesh

आईआईटी कानपुर :  प्लेसमेंट सीजन के पहले चरण में 27 फीसदी हुई बढ़ोतरी

आईआईटी कानपुर

— 28 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मिले ऑफर, कुल मिले 1109 ऑफर

कानपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के छात्रों ने एक बार फिर अपनी मेधा का परचम लहराया है। प्लेसमेंट के पहले सीजन में विभिन्न कंपनियों व उद्योगों से 1109 ऑफर मिले हैं, जिनमें 1035 ऑफर छात्रों द्वारा स्वीकार किए गए। सबसे बड़ी खासियत रही कि 28 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से ऑफर मिले हैं। वहीं अगर पिछले वर्ष की तुलना की जाए तो इस बार प्लेसमेंट में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। प्लेसमेंट सीजन का पहला चरण एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक चला।

आईआईटी कानपुर के लिए ये साल काफी महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि इस साल 28 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से ऑफर मिले हैं, जिसमे पिछले साल की तुलना में 27 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इस चरण में कोर उद्योगों में प्लेसमेंट में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई जो इन क्षेत्रों में छात्रों की बढ़ती रुचि से प्रेरित थी। आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण के दौरान 250 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न प्रकार की भर्ती करने वाली कंपनियां शामिल थीं, जिनमें बीपीसीएल, एनपीसीआई, डाटाब्रिक्स, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ओरैकल, क्वलकम, इंटेल, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, मेशो,शिप्राकेट, रिलायंस, मेरिल लाइफ, डॉयचे बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी, माइक्रोन, कार्स24, और फेडेक्स आदि शामिल थे।

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि आईआईटी को प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण के दौरान अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है। अंतर्राष्ट्रीय अवसरों सहित बड़ी संख्या में ऑफर हमारे छात्रों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण को दर्शाते हैं। मैं प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण में नौकरी प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई देता हूं और प्लेसमेंट के दूसरे चरण की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मैं आईआईटी कानपुर के छात्रों के प्रति उनके निरंतर बढ़ते विश्वास के लिए सभी भर्तीकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं और स्टूडेंट प्लेसमेंट ऑफिस (एसपीओ) के समर्पित प्रयासों की सराहना करता हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top