गुवाहाटी, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय एकात्मता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा आयोजित अंतर-राज्यीय छात्र जीवन दर्शन (एसईआईएल) यात्रा 2025 का उद्घाटन आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक प्रो. देवेंद्र जलिहाल ने किया। यह कार्यक्रम बुधवार को गुवाहाटी के काहिकुची स्थित राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम से उत्तर पूर्व के 230 छात्रों को भारत के अन्य हिस्सों में यात्रा के माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान और राष्ट्रीय एकात्मता को मजबूत बनाने का अवसर मिलेगा। यह यात्रा 23 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगी, जिसके बाद छात्र 13 फरवरी को गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में समापन समारोह में भाग लेंगे।
यात्रा के उद्घाटन समारोह में प्रो. जलिहाल के साथ अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक, राष्ट्रीय मंत्री कमलेश सिंह और अन्य प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे। प्रो. जलिहाल ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह यात्रा देश की विविधता को समझने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश