HimachalPradesh

आईआईएम सिरमौर ने बेंगलुरु में आयोजित किया दूसरा एलुमनी चैप्टर मीट

नाहन, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रबंध संस्थान सिरमौर ने 30 नवंबर को बेंगलुरु में अपने दूसरे एलुमनी चैप्टर मीट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आठ बैचों के 60 पूर्व छात्र एकत्र हुए। यह आयोजन संस्थान की उपलब्धियों का उत्सव था और इसके एलुमनी नेटवर्क को और भी सशक्त और गतिशील बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम ने आईआईएम सिरमौर की विरासत को आकार देने में एलुमनी के योगदान को महत्व देते हुए, भविष्य में एक मजबूत और सहयोगात्मक एलुमनी समुदाय बनाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया।

कार्यक्रम की शुरुआत रोमांचक गतिविधियों से हुई, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों के छात्र जीवन की यादों को फिर से ताजा कर दिया, और आयोजन का माहौल उत्साही और भावनात्मक बना दिया।

डॉ. विकास कुमार जो एलुमनी रिलेशंस सेल के चेयरपर्सन हैं, ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि कैसे एलुमनी संस्थान की दीर्घकालिक सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने संस्थान के लक्ष्य को भी रेखांकित किया कि कैसे आईआईएम सिरमौर दीर्घकालिक और टिकाऊ प्रबंधन कार्यक्रम विकसित कर पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के भविष्य को समृद्ध बनाएगा और इसके बढ़ते एलुमनी नेटवर्क को समृद्ध करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top