
धर्मशाला, 01 मई (Udaipur Kiran) । आईपीएल के एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें वीरवार को धर्मशाला पंहुच गई। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब के खिलाड़ी अपने दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में पहुंचे।
धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त देने के बाद आईपीएल के प्वांईट टेबल में नंबर पांच से छलांग लगाते हुए पंजाब अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स की टीम स्पेशल विमान के जरिए चैन्नई से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची। इसके साथ ही मेहमान टीम लखनऊ सुपर जायंटस टीम के कुछ सदस्य भी गुरूवार को गगल एयरपोर्ट में पहुंचने के बाद धर्मशाला के कंडी स्थित होटल में पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर बीफ संख्या में खिलाड़ियों के प्रशंसक भी मौजूद रहे।
दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मशाला के कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू ले जाया गया।
इस दौरान पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर जांयटस के खिलाड़ी कांगड़ा हवाई अड्डे पर धौलाधार पर्वत श्रृंखला को भी निहारते हुए नजर आए।
इससे पूर्व कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर टीम के खिलाड़ियों का हिमाचल की संस्कृति से स्वागत किया गया। इसके बाद पंजाब किंग्स व लखनऊ के खिलाड़ियों को स्पेशल बसों द्वारा कांगड़ा हवाई अड्डे से धर्मशाला के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मारको जॉनसन, हरप्रीत बर्रार, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, जोश इंग्लिश आदि खिलाड़ी नजऱ आए। साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर रवि बिश्नोई की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एयरपोर्ट पहुंचे फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया, और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की। लेकिन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी को भी खिलाडियों के साथ सेल्फी लेने की अनुमति नहीं दी।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में चार मई को खेले जाने वाले मैच को लेकर दोनों टीमें आगामी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। मैच से पूर्व एचपीसीए स्टेडियम में दोनों ही टीमें शुक्रवार व शनिवार को शाम छह से रात नौ बजे तक प्रैक्टिस करती नजर आएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
