RAJASTHAN

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मलेशिया की कर्टिन यूनिवर्सिटी के साथ किया एमओयू

मलेशिया की कर्टिन यूनिवर्सिटी के साथ किया एमओयू

जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रमुख हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च यूनिवर्सिटी आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक कर्टिन यूनिवर्सिटी मलेशिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। यह सहयोग छात्रों और संकाय सदस्यों को उनके भविष्य को बेहतर बनाने और उन्हें विकास के असाधारण अवसर प्रदान करने के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

इस साझेदारी के जरिये छात्रों और संकाय सदस्यों दोनों को एक्सचेंज के अनेक अवसर मिलेंगे, साथ ही उन्हें संयुक्त अनुसंधान पहल और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जीवन बदलने वाला अनुभव हासिल होगा। इस नई शुरुआत पर खुशी व्यक्त करते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पीआर सोडानी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में हम अपने छात्रों को बेहतरीन अवसर प्रदान करने और अपने संकाय सदस्यों को सर्वाेत्तम पेशेवर विकास का मौका देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। यह समझौता ज्ञापन हमारे वादे को पूरा करने और अपने पूर्व-निर्धारित मानकों को पार करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अपनी सामूहिक विशेषज्ञता को जोड़कर हम रिसर्च की दिशा में आगे बढ़ने और निरंतर विकास का एक बेहतर ईको सिस्टम बनाने के लिए अपने संसाधनों का लाभ उठा रहे हैं। मैं कर्टिन यूनिवर्सिटी के साथ रिसर्च और ट्रेनिंग के बेहतर कार्यक्रम तैयार करने के लिए उत्सुक हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top