नैनीताल, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर 2024 की सत्रांत परीक्षाएं सोमवार दो दिसंबर से प्रारंभ होकर नौ जनवरी 2025 तक चलेंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने हॉल टिकट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी के हवाले से स्थानीय समन्वयक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के अंतर्गत डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, डीएसबी परिसर नैनीताल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला व डाकपत्थर तथा राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान निरंजनपुर सहित उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, गोपेश्वर, श्रीनगर, कोटद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और देहरादून जेल समेत कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में कुल 8185 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी