Bihar

इग्नू की सत्रांत परीक्षा 2 दिसम्बर से 9 जनवरी तक होगी संचालित

किशनगंज,30 नवंबर (Udaipur Kiran) । इग्नू की सत्रांत परीक्षा 2 दिसम्बर से 9 जनवरी तक संचालित होगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा के लिए मारवाड़ी कॉलेज को भी केंद्र बनाया गया है।

इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र मारवाड़ी कॉलेज के समन्वयक डा अश्वनी कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है।परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिससे कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जा सके।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा ने मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज को परीक्षा केन्द्र बनाया है। उक्त परीक्षा केन्द्र पर अलग-अलग पठ्यक्रमों के लिए होने वाली परीक्षा में 11 हजार 63 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी परीक्षा में इग्नू की वेबसाईट से डाउनलोड किया हुआ प्रवेश-पत्र एवं इग्नू द्वारा जारी परिचय-पत्र डाउनलोड कर अपने साथ लाएंगे। बिना प्रवेश पत्र व परिचय पत्र के परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उक्त परीक्षा में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, किताब, अन्य सामग्री लाना वर्जित रहेगा।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top