HEADLINES

विकसित भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है इग्नू : डॉ. सुकांत मजूमदार

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार मंगलवार को इग्नू के समारोह को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि इग्नू में हर जन का विश्वविद्यालय की भावना को मूर्त रूप देते हुए वैश्विक शैक्षिक केंद्र बनने की क्षमता है।

केंद्रीय मंत्री ने आज मैदान गढ़ी में इग्नू के 39वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 भारत में समावेशी, न्यायसंगत और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी शिक्षा प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। लचीली, बहु-विषयक शिक्षा, आलोचनात्मक सोच और रचनात्मकता पर इसका ध्यान इग्नू जैसे मुक्त विश्वविद्यालयों के मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल और दूरस्थ शिक्षा पर एनईपी का जोर सुलभ और लचीली शिक्षा की बढ़ती आवश्यकता को दर्शाता है, जो आज की तेजी से बदलती दुनिया में महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने और स्व-शिक्षण सामग्री का अनुवाद करने में इग्नू की भूमिका समावेशिता सुनिश्चित करने और विविध पृष्ठभूमि के छात्रों तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण है। प्रौद्योगिकी आधुनिक शिक्षा की आधारशिला बन गई है और इग्नू डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, एआई-संचालित टूल और वर्चुअल कक्षाओं का लाभ उठाने में अग्रणी रहा है। इस प्रतिबद्धता ने छात्रों को अपनी गति और सुविधा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।

मंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और ऑगमेंटेड रियलिटी जैसे उभरते क्षेत्रों को अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वयं पहल में 250 से अधिक पाठ्यक्रमों के साथ प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में इग्नू को डिजिटल साक्षरता, आलोचनात्मक सोच और अंतःविषय अध्ययन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखना चाहिए। ऐसा कर विश्वविद्यालय छात्रों को 21वीं सदी के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेगा और उन्हें चौथी औद्योगिक क्रांति के अवसरों के लिए तैयार करेगा।

एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप इग्नू का छात्र-केंद्रित, बहु-विषयक और डिजिटल रूप से उन्नत शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना इसे 2047 तक विकसित भारत के विजन में योगदान देने के लिए अच्छी स्थिति में रखता है।

इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने शिक्षा के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रति इग्नू की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, जिसमें समग्र विकास को प्राथमिकता देना, डिजिटल समावेशिता को बढ़ावा देना और इग्नू संकाय के लिए निरंतर पेशेवर विकास सुनिश्चित करना शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने इग्नू के शिक्षा विद्यालय द्वारा शुरू किए गए कला स्नातक (शिक्षा) कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने इग्नू के संकाय सदस्यों और शोध विद्वानों द्वारा लिखित कई पुस्तकों का विमोचन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top