– हिंदू काॅलेज मुरादाबाद इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. एके सिंह ने दी जानकारी
मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिंदू काॅलेज मुरादाबाद इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. एके सिंह ने बताया कि इग्नू ने सत्र जुलाई 2024 हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमाें (सेमेस्टर एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमाें को छोड़कर) में नए प्रवेश लेने की अंतिम तिथि विस्तारित करने के साथ-साथ सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 के आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि भी विस्तारित कर दी गयी है। नए प्रवेश लेने की अंतिम तिथि अब 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। जबकि आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर बिना विलम्ब शुल्क के 27 अक्टूबर कर दी गयी है। 28 अक्टूबर से लेकर 03 नवम्बर 2024 तक 1100/- रुपये विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा जा सकेगा।
प्रोफेसर एके सिंह ने आगे बताया कि जिन विद्यार्थियों को पीजी, यूजी, डिप्लोमा और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेना हो उनके पास 31 अक्टूबर तक का समय है। विद्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक सत्रांत परीक्षा दिसम्बर हेतु ऑनलाइन परीक्षा फार्म नहीं भरा है, वे प्रत्येक दशा में 27 अक्टूबर तक अवश्य भर दें। अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल