BUSINESS

आईजीआईए से अब 150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं उपलब्‍ध 

विमानों के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र
विमानों के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) 150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करने वाला देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डायल ने एक बयान में बताया कि दिल्‍ली एयरपोर्ट 150 गंतव्यों तक संपर्क मुहैया कराने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है। रविवार को थाई एयरएशिया एक्स ने दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानें शुरू कीं, जो दिल्ली हवाई अड्डे से जुड़ा 150वां गंतव्य है। नए मार्ग पर हफ्ते में दो बार एयरबस A330 विमानों के साथ संचालित होगा, जनवरी 2025 के मध्य तक आवृत्ति को सप्ताह में चार बार बढ़ाने की योजना है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली एयरपोर्ट ने 20 से ज्‍यादा एक्सक्लूसिव इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जोड़े हैं। इन गंतव्यों में नोम पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओ’हारे और टोक्यो हनेडा शामिल हैं।

उल्‍लेखनीय है कि भारत से सभी लंबी दूरी के गंतव्यों के लिए उड़ानों में 88 फीसदी गंतव्य राजधानी दिल्ली से जुड़े हुए हैं। भारत से प्रस्थान करने वाली सभी लंबी दूरी की साप्ताहिक उड़ानों में से 56 फीसदी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top