CRIME

नवादा के पांडपा में गोलीबारी मामले की आईजी ने की जांच,कहा होगी शख्त कार्रवाई

जांच करते आईजी

पटना, 24 मई (Udaipur Kiran) ।

जिले के नारदीगंज थाने के पांडपा गांव में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना में घायल तथा दलितों के हंगामा के बाद शनिवार को मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह ने जांच कर ग्रामीण के बयान कलमबंद किया ।

ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों ने दो-तीन गाड़ी से आकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद रोडे- पत्थर चलने लगे। इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए ।

ग्रामीणों का कहना है कि 1966 से ही इस भूमि पर सरकार ने पर्चा दे रखा है। बावजूद दबंग का कहना है कि यह जमीन उनके नाम से रजिस्ट्री किया गया।

पटना जिले के बाढ़ थाने के लदमा गांव के अरविंद सिंह का कहना है की जमीन उनके नाम से रजिस्ट्री की गई है ।बाउंड्री देने के बाद गेट लगवाने आए थे ।जिसके बाद संगठित होकर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें वे घायल भी हो गए ।

पुलिस महानिरीक्षक छात्रनील सिंह ने कहा कि इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर तीन गाड़ियों को जप्त किया गया है ।तीन लाइसेंस राइफल भी जप्त किया गया है। जिसके लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी गलत करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता है।

उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामले को निश्चित तौर पर कागजातों के आधार पर सुलझाया जाएगा ।जिसका भी हकीयत बनेगा ।जमीन पर उसी का अधिकार होगा ।उनके साथ रहे नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई कर बलवाइयों को गिरफ्तार कर लिया है ।

उन्होंने कहा है कि इस इलाके में बलवा नहीं हो ।जिसके लिए पुलिस सजगता से काम कर रही है। इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिक ही दर्ज की गई है ।पूर्व विधायक कौशल यादव ,विधान पार्षद अशोक कुमार यादव ,विधायक विभा देवी ने जिला प्रशासन से भूमिविवाद के मामले में न्याय करने की गुहार भी लगाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top