Uttar Pradesh

आईजी वाराणसी मोहित गुप्ता कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे बैठक

आईजी रेंज वाराणसी मोहित गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन का किया किया वार्षिक निरीक्षण
आईजी रेंज वाराणसी मोहित गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन का किया किया वार्षिक निरीक्षण
आईजी रेंज वाराणसी मोहित गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन का किया किया वार्षिक निरीक्षण

जौनपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । आईजी रेंज वाराणसी मोहित गुप्ता ने गुरुवार को जौनपुर के पुलिस लाइन परिसर सहित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न पटलों का गहनता पूर्वक वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई को लेकर संतोष व्यक्त किया। कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि दोपहर बाद सभी थानों के थाना अध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी लोगों के साथ बैठकर की जाएगी। उसके बाद कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय में लोग सक्रिय रहे और अफरातफरी का भी माहौल बना रहा। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा कार्यालय का निरीक्षण कराया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से बात करते हुए आईजी वाराणसी रेंज मोहित गुप्ता ने बताया कि आज उनके द्वारा पुलिस लाइन परिसर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top