Jharkhand

ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर आईजी ने की बैठक, दिये निर्देश

आईजी बैठक करते हुए

रांची, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश झा ने सोमवार को ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर बैठक की। बैठक में पिछले चार माह के कार्यों की समीक्षा की गयी।

समीक्षा में कहा गया कि ड्रंकन ड्राइव अभियान में 2898 वाहनों की चेकिंग की गयी। इसके अलावा रॉन्ग पार्किंग 15484, अवैध पार्किग में 70 वाहनों को टोकन किया गया, धारा 185 एमवी एक्ट के तहत 39 वाहनों पर कार्रवाई , बिना परमिट वाले 17 ऑटो को जब्त किया गया। 51 ई रिक्शा बिना रूट पास के मामले में जब्त किया गया, बिना नम्बर प्लेट के मामले में 65 वाहनों पर कार्रवाई, बिना वर्दी में ऑटो परिचालन के विरुद्ध 56 वाहनों पर कार्रवाई की , बिना हेलमेट वाले 141 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

आईजी ने दिये ये निर्देश

आईजी ने बैठक के दौरान एसपी ट्रैफिक, डीएसपी, थाना प्रभारी को कई दिशा- निर्देश दिये। इनमें चौक-चौराहों को जाम मुक्त रखने के लिए चौक के पास अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग को हटाने, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने, किसी भी चौक से पचास मीटर की दूरी तक सभी तरह के फुटपाथ पैदल यात्रियों के लिए अतिक्रमण मुक्त रखने, होटल, मॉल, दुकान, रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर खडे़ छोटे-बड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित अन्य निर्देश दिये गये।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top