
रामगढ़, 5 जून (Udaipur Kiran) । प्रधान डाकघर रामगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान डाकघर के डाकपाल मनोज कुमार ने डाकघर परिसर में पौधा लगाते हुए कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी का कर्तव्य है कि अपने अपने घरों के आसपास, कार्यालय परिसर में एक पेड़ हर एक को लगाना चाहिए। इससे हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा।
डाक सहायक रविशंकर राय ने कहा कि एक पेड़ लगाए सौ जान बचाएं। आज पूरा विश्व पर्यावरण को बचाने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकपूर कुमार, दीपक कुमार पटेल, चंदन कुमार, अरुण कुमार, आकाश कुमार, प्रकाश कुमार प्रजापति संजय कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
