Uttar Pradesh

बच्चे को गोद में लेकर दौड़ोगे तो बच्चा दौड़ना नहीं सीख पाएगा : मंडलायुक्त

विधु चतुर्वेदी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुए सम्मान समारोह में सम्मानित छात्र-छात्राएं।

मुरादाबाद, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विधु चतुर्वेदी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को द्वादश सम्मान समारोह कचहरी स्थित आईएमए भवन में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा-2024 में विभिन्न कॉलेजों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 51 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में प्रत्येक छात्र को 3100 रुपए का चेक, शील्ड और प्रमाण पत्र दिया गया। इसके साथ ही पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. अरुण कुमार शुक्ला और एमएच डिग्री कॉलेज मुरादाबाद के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. सुधीर अरोड़ा को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि मंडलायुक्त ने कहा कि जितनी ज्यादा सुविधाएं वर्तमान में उपलब्ध है, उससे ज्यादा समस्याएं हैं। अत्यधिक संसाधन आपको पंगु बनाता है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे को गोद में लेकर दौड़ोगे तो बच्चा दौड़ना नहीं सीख पाएगा। आपकी रफ्तार भले ही तेज हो जाए लेकिन बच्चे की गति धीमी हो जाएगी। कमिश्नर ने कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रही चीज सच नहीं होती लेकिन हम उसको फॉरवर्ड करने में अपना समय बर्बाद करते हैं। अपनी पढ़ाई-लिखाई का नुकसान करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वाचस्पति मिश्र ने तथा संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया । आभार अभिव्यक्ति कोठीवाल डेंटल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ केके मिश्रा ने की।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top