HEADLINES

अगर आप सही खाना खाएंगे तो परीक्षा में बेहतर तरीके से लिख पाएंगे : प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों से परीक्षा पे चर्चा के दौरान

नई दिल्ली, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कि सही खान-पान और अच्छी नींद से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी, सभी से कल परीक्षा पे चर्चा का चौथा एपिसोड देखने का आग्रह किया।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “अगर आप सही खाना खाते हैं, तो आप अपनी परीक्षाएं बेहतर तरीके से लिख पाएंगे। ‘परीक्षा पे चर्चा’ का चौथा एपिसोड परीक्षा की तैयारी से पहले खाने और अच्छी नींद के बारे में होगा। कल, 14 फरवरी को इस विषय पर शोनाली सब्बरवाल, रुजुता दिवेकर और रेवंत हिमतसिंगका के विचार सुने।”

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top