Haryana

टिकैत की किसानों को नसीहत, ‘बंटोगे तो लुटोगे’

– राकेश टिकैत ने करनाल में कहा, कोई भी दिल्ली कूच की न दे अलग-अलग कॉल

चंडीगढ़, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन का फायदा इस समय भाजपा सरकार को हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी किसान पंजाब की जमीन पर हैं और पंजाब में सरकार आम आदमी पार्टी की है।

करनाल में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में टिकैत ने कहा कि आंदोलन अभी चार से पांच महीने और चलेगा। उन्होंने किसानों को एकजुट होने की नसीहत देते हुए कहा कि बंटोगे तो लुटोगे। टिकैत ने कहा कि 10 महीने पहले जब आंदोलन शुरू हुआ था, तो उस वक्त भी हमने यही कहा था कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और अन्य सभी किसान इकठ्ठे जाए। दिल्ली कूच की कॉल कोई भी अलग-अलग न दे। कोई यूपी से दिल्ली कूच की कॉल करता है, तो कोई राजस्थान से दिल्ली कूच की कॉल करता है। जब तक एका न हो तब तक दिल्ली से दूर रहे। क्योंकि दिल्ली 62 हजार वोल्ट का करंट है और वह एकजुट होकर ही पार करना पड़ेगा।

पंजाब के किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि उनकी तबीयत की सभी को चिंता है और सरकार को फैसला करना चाहिए, किसान संगठन एक हैं। किसान संगठन कुछ नहीं कर सकते, लेकिन जो भी फैसला करना है वह सरकार को करना है। लाभ हानि सरकार को देखना है।

किसानों के साथ नजर नहीं आने वाले सवाल पर टिकैत ने कहा कि हम किसानों के साथ है। जो लोग दिल्ली से वापस आए थे और वे ही लोग दिल्ली की तैयारी करते हैं तो सभी को एकत्रित होना पड़ेगा। अकेला वहां पर काेई कुछ नहीं कर सकता, उसकी वहां पर हार होगी। आंदोलन अकेले से सफल नहीं होता। राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया कि अभी हम न तो गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे हैं और न ही हमारा कोई दिल्ली का प्रोग्राम है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top