Chhattisgarh

आप निर्दोष है तो ईडी के सामने साबित कीजिए, डरने की जरूरत नहीं है : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

उप मुख्यमंत्री  अरुण साव

रायपुर 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज शुक्रवार काे ईडी की जांच के दायरे में आए कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने रायपुर निवास में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक केंद्रीय जांच एजेंसी है, जो भी स्थिति है, वह ईडी को बताना चाहिए, जो जानकारी है वो जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए।

साव ने कहा कि, चाहे वह छोटा आदमी हो या बड़ा आदमी हो, एजेंसी समान रूप से जांच करती है। उनके भावनात्मक बातें करने से विषय नहीं बनेगा। जांच के जो तथ्य है, उसे स्पष्ट रूप से बताना चाहिए। उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आपको ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है तो जांच में सहयोग करें। अगर आप निर्दोष है तो उस तरह की बात कीजिए। ईडी सभी बातों पर विचार करेगी।

साव ने भूपेश बघेल के बयान पर कहा कि, छत्तीसगढ़ का एक-एक व्यक्ति इस बात को जानता है कि प्रदेश में शराब घोटाला हो रहा था। कैसे शराब दुकानों में दो-दो काउंटर बने थे, नकली होलोग्राम का उपयोग किया गया था। कांग्रेस सरकार में एक आर्गनाइज क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। ये छत्तीसगढ़ के आम लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में ये जांच कांग्रेस सरकार के रहते हुए शुरू हुई थी, जांच एक सतत प्रकिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी की प्रकिया पर सभी को भरोसा करना चाहिए। और जो तथ्य हैं वह ईडी को बताना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top