Gujarat

प्रत्येक जीव के लिए हम संवेदना रखते हुए कार्य करेंगे, तो परमात्मा का आशीर्वाद भी मिलता रहेगा : मुख्यमंत्री

अहमदाबाद जिले के विरमगाम में समस्त महाजन समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

-श्री विरमगाम पांजरापोळ में समस्त महाजन समाज द्वारा मुख्यमंत्री का सार्वजनिक अभिवादन

अहमदाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि हमारी संस्कृति ही जीवदया की है। भगवान महावीर ने ‘अहिंसा परमो धर्म’ का संदेश दिया है। अहिंसा यानी गाय माता ही नहीं, अपितु प्रत्येक जीव के लिए भावना होना ही जीवदया है। प्रत्येक जीव के लिए हम संवेदना रख कर कार्य करेंगे, तो परमात्मा का आशीर्वाद भी मिलता रहेगा। पटेल रविवार को अहमदाबाद जिले के विरमगाम में समस्त महाजन समाज द्वारा विरमगाम खोडा ढोर पांजरापोळ (पिंजरापोल) संस्था में आयोजित सार्वजनिक अभिवादन समारोह में संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने समस्त महाजन समाज को अभिनंदन देते हुए कहा कि महाजन समाज कई वर्षों से निःस्वार्थ भाव से जीवदया प्रवृत्ति कर रहा है। उन्होंने कहा, “आप सभी को राज्य सरकार का सहयोग मिलता ही रहेगा, कारण कि आप सबकी भावना बहुत अच्छी है। किसी भी कठिन समय में राज्य सरकार सदा-सर्वदा आपके साथ है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पशुओं के स्वास्थ्य की चिंता कर पशु स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत कराई थी। परिणामस्वरूप आज राज्य में हर दस गांव के बीच एक पशु चिकित्सालय की व्यवस्था है। यह सरकार प्रत्येक जीवमात्र की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि लम्पी वायरस के समय भी सरकार द्वारा पशुओं के लिए दवाई सहित उपचार की तमाम व्यवस्थाएं की गई थीं।

उन्होंने कहा कि भूमिगत जल स्तर ऊंचा लाने के लिए राज्य में ‘कैच द रेन’ अभियान अंतर्गत प्रत्येक जिले में 75 तालाब बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज जब जमीन और हमारा स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी गाय आधारित प्राकृतिक खेती करने की हिमायत कर रहे हैं, तब में हमें प्राकृतिक खेती अपना कर हमारे स्वास्थ्य की भी चिंता करने की आवश्यकता है।

समारोह में उपस्थित कृषि एवं पशुपालन मंत्री राघवजीभाई पटेल ने कहा कि आज नई टेक्नोलॉजी से बीजदान के जरिए 90 प्रतिशत गायों को अच्छी प्रजाति की बछड़ियां ही जन्म होती हैं। उन्होंने पशुपालकों से इसका अधिकतम् प्रचार-प्रसार करने तथा इसका लाभ लेने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पांजरापोळ को प्राणवान बनाने वाले तालाब की तकती का अनावरण किया, वृक्षारोपण किया तथा एनिमल एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर प्रस्थान कराया।

कार्यक्रम में सांसद चंदूभाई शिहोरा, विधायक हार्दिकभाई पटेल, संत, समस्त महाजन समाज के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ गिरीशभाई शाह, अग्रणी वर्षाबेन दोशी, समस्त महाजन समाज के सदस्य, पदाधिकारी, अधिकारी तथा जीवदया प्रेमी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top