
जम्मू, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुई हिंसा की घटना पर चिंता और दुख व्यक्त करते हुए, जिसमें कई राष्ट्रवादी आतंकवादियों की गोली का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठे, डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा (डीबीपीएस) ने आज प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया कि जब तक आतंकवाद की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक नहीं लग जाती, तब तक केंद्र शासित प्रदेश के तहत शासन जारी रखा जाए, तथा कुछ संस्थाओं द्वारा की जा रही मांग को खारिज किया जाए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीबीपीएस के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि पिछले लगभग छह महीनों के दौरान आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे लोगों में भय और अनिश्चितता की लहर पैदा हुई है।
डीबीपीएस के चेयरमैन एडवोकेट पी.सी. शर्मा ने भी प्रधानमंत्री से अपील की कि वे स्वयं स्थिति को नियंत्रित करें और पीओके में आतंकवादी के बुनियादी ढांचे को नष्ट करें। इस बीच शर्मा ने बताया कि पहलगाम घटना के मद्देनजर भगवान परशुराम महोत्सव शोभा यात्रा वापस ले ली गई है, जो 27 अप्रैल 2025 को निकाली जानी है, हालांकि उसी दिन श्रद्धांजलि कार्यक्रम हमेशा की तरह आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 29 अप्रैल 2025 को भगवान परशुराम महोत्सव, हवन और हनुमान चालीसा का जाप पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार होगा, इसके अलावा 30 अप्रैल 2025 को ब्राह्मण सभा जम्मू में सुबह 8 बजे यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम भी होगा। सेवानिवृत्त डीसी बीएस जम्वाल सहित विभिन्नसंस्थाओं के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे भगवान परशुराम को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में भाग लें और साथ ही पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के पीडि़तों को श्रद्धांजलि दें ताकि उनके और देश के साथ एकजुटता दिखाई जा सके।
पंडित वी.एम. मगोत्रा, एन सी शर्मा, एम एल शर्मा, एडवोकेट चंद्र मोहन शर्मा, सुभाष शास्त्री प्रवक्ता (डीबीपीएस), राजेश बरगोत्रा, सुनील शर्मा, सौजन्य शर्मा, सत्यानंद शर्मा, राजेश शर्मा, एम एल पाधा, शिव राम शर्मा, रितिज खजूरिया, जगन नाथ शर्मा, के एल शर्मा, दविंदर शर्मा (बब्बू), एस एस बडू, बरिता राम शर्मा, कुलदीप शुक्ला, संजीव केरनी, गुरदास शर्मा, सत पॉल शर्मा, रमन शर्मा, प्रेम बलोत्रा, रमेश शर्मा, तरूण शर्मा, बुबेश थप्पा व अन्य भी प्रेस वार्ता में मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
