Uttar Pradesh

वृक्ष नहीं तो मानव जीवन असंभव, पर्यावरण के महीने में जीव रक्षा के लिए लगाए पौधे : हरिगिर महाराज

वृक्ष नहीं तो मानव जीवन असंभव, पर्यावरण के महीने में जीव रक्षा के लिए लगाए पौधे: हरिगिर महाराज

कानपुर,03 अगस्त (Udaipur Kiran) । सनातन धर्म में श्रावण मास सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। यह माह पर्यावरण का महीना है। माता पार्वती एवं भोले नाथ हरियाली की स्थापना करते हैं अर्थात नए पौध को स्थापित करते हैं। पौधे नहीं तो मानव जीवन असंभव है। वृक्ष की रक्षा होगी तो तभी मानव जीवन की रक्षा हो सकती है। यह बात शनिवार को पांच दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ बाबा आनंदेश्वर बाबा घाट की पूण आहुति के मौके पर भक्तों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महामंत्री व जूना अखाड़ा संरक्षक हरि गिरि महाराज कही।

उन्होंने अपील किया है कि श्रावण मास ही पर्यावरण का महीना है। इस महीने में नए पौधे लगाने को सबसे अच्छा बताया गया है। जन मानस से हमारी अपील है कि सभी जीवों की रक्षा के लिए वृक्ष लगाएं और उसकी देखरेख अपनी संतान की ही तरह करें। उन्हाेंने कहा कि बाबा आनंदेश्वर के सभी भक्त कानपुर जनपद को हरा-भरा रखने के लिए वृक्षारोपण व उनके संरक्षण करें। कहा कि वृक्ष ही मानव की जीवन लाइन है जिसके चलते हुए हर मनुष्य का धर्म है कि वह वर्षों की सेवा व वृक्षारोपण व संरक्षण प्रदान करें।

उन्होंने बताया कि बाबा आनंदेश्वर काे आज ही के दिन गाै मां ने भगवान श्री आनंदेश्वर पर दूध से अभिषेक किया था। नंदी गाय के द्वारा लगातार अपने दूध से अभिषेक होने का कानपुर लोगों ने चमत्कार देखा। जब गांव वालों ने उस जगह की खुदाई की ताे बाबा आनंदेश्वर के दर्शन पिंडी के रूप में हुए। बाबा आनंदेश्वर की बीती रात्रि 12:00 बजे जलाभिषेक पंचम मंत्र के साथ अभिषेक किया गया। सिंगार हुआ भव्य आरती की गई, जिसमें सभी भक्तों को शामिल किया गया। बाबा आनंदेश्वर के प्रकट उत्सव के रूप में हरि गिरि जी महाराज ने आज का दिन मनाया। लगातार पांच दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का आज पूर्ण आहुति दी गई।

इस मौके पर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त प्रदुम नारायण द्विवेदी सपरिवार पहुंचे और श्री रुद्र महायज्ञ में पूर्ण आहुति डाली। वरिष्ठ पत्रकार राम प्रकाश त्रिपाठी, सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी समेत कई लाेगाें ने आहुति डाली। हरिगिर महाराज ने सभी को रुद्राक्ष मालाओं का आशीर्वाद स्वरूप दिया। आज श्री रुद्र महायज्ञ का समापन मुख श्री रुद्र महायज्ञ को बाबा आनंदेश्वर को समर्पित की गई।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / राजेश

Most Popular

To Top