
फिरोजाबाद, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने आरोप लगाया है संभल दंगा सीओ की देन है। व्यवस्था बदलने पर ऐसे लोग जेल में रहेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने महाकुंभ के दौरान एक नाविक द्वारा 130 नाव चलवाकर 30 करोड़ रुपये कमाने के सवाल पर कहा कि कोई नाविक एक दिन में एक लाख या 75 हजार रुपये कैसे कमा सकता है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब लोगों को अकारण झूठ बोलने की आदत पड़ जाए तो वह सच से परहेज करने लगता है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मोहम्मद बिन तुगलक बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोहम्मद बिन तुगलक बहुत बड़े और बहुत काबिल आदमी थे। शायद ब्रजेश पाठक को इतिहास की जानकारी नहीं है। दिल्ली में मार्गों के नाम बदलने के सवाल पर सपा महासचिव ने कहा कि इस सरकार ने सिर्फ और सिर्फ नाम बदलने का कार्य किया है। जो लोग धोखा देने का काम करते हैं, वह इसी तरह के काम करते हैं।
सपा महासचिव ने संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर कहा कि संभल में अनुज चौधरी ने तो दंगा ही कराया था। अनुज चौधरी कह रहे थे कि गोली चलाओ, गोली चलाओ उनसे क्या उम्मीद करोगे। जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग तो जेलों में रहेंगे। अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय में होली मिलन समारोह न होने के निर्णय पर कहा कि वह वहां की लोकल परिस्थितियां हाे सकती हैं। मुख्यमंत्री द्वारा सपा विधायक अबू आजमी को सपा से निकाल देने की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो औरंगजेब ने कहा मीडिया ने उसे गलत तरह से दिखाया है। औरंगजेब ने सबसे ज्यादा मंदिर तोड़े, लेकिन यह भी सही है कि कुछ मंदिरों के लिए उन्होंने पैसा भी दिया लेकिन समय ऐसा है कि इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।
इस दौरान सपा के पूर्व विधायक रामवीर सिंह आदि सपाई मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
